Ajinkya Rahane and Prithvi Shaw set to play against Karnataka in Ranji Match |वनइंडिया हिंदी

2020-01-01 65

Team India's test Specialist Ajinkya Rahane is set to play against Karnataka in Ranji Trophy match. Ajinkya Rahane is selected in Mumbai Team. This will be back to back ranji match for Ajinkya Rahane as he played last match against Railways. Young talent Prithvi Shaw will also play against Karnataka and Shreyas iyer ignored. Shaw had scored double century against Baroda in his first Ranji season match.

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को मुंबई टीम में जगह मिल गयी है. अजिंक्य रहाणे आगामी रणजी मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आएँगे. हाल के समय में ये पहला मौका है जब अजिंक्य रहाणे बैक टू बैक मैच खेलेंगे. इतना ही नहीं, पृथ्वी शॉ को भी आगामी मैच के लिए टीम में जगह दी गयी है. कर्नाटक के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले में श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे को तरजीह नहीं दी गयी है. गौरतलब है कि पिछले मैच में मुंबई को रेलवे की टीम ने दस विकेटों की करारी शिकस्त दी थी. एक अरसे के बाद रणजी मैच में मुंबई को किसी टीम ने दस विकेटों से हराया.

#AjinkyaRahane #PrithviShaw #ShreyasIyer